लगातार बारिश से बिगड़े हालात, घरों में पानी

सकरा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से पिछले 12 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है. वर्ष 2007 में इसी तरह 36 घंटे तक लगातार वर्षा हुई थी. इससे क्षेत्र में बाढ़ आ गयी थी. लगातार सूखा का सामना कर रहे सकरा के लोगों को 12 वर्षों के बाद इस तरह की बारिश का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 7:27 AM

सकरा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से पिछले 12 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है. वर्ष 2007 में इसी तरह 36 घंटे तक लगातार वर्षा हुई थी. इससे क्षेत्र में बाढ़ आ गयी थी. लगातार सूखा का सामना कर रहे सकरा के लोगों को 12 वर्षों के बाद इस तरह की बारिश का सामना करना पड़ रहा है. चारों तरफ जलजमाव से लोगों का निकलना दुभर हो गया है.

लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़कों पर लोगों का आना जाना कम हुआ है. बारिश से धान की फसल को लाभ हुआ है. वहीं सब्जियों व दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
थाना चौक से चामुंडा स्थान तक जलजमाव
कटरा. लगातार बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नवादा चौक सहित मुख्यालय स्थित थाना चौक से चामुंडा स्थान मंदिर तक की सड़क की स्थिति बदतर होने से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. नवादा निवासी पूर्व पंसस चंन्द्रकान्त मिश्र ने कहा कि सड़क पर गड्ढा होने से लोग जान जोखिम में डाल कर आ जा रहे हैं.
निचले इलाकों में जलजमाव से आक्रोश
कुढ़नी. बारिश के कारण निचले इलाकों में रहनेवाले घरों में पानी घुस गया है. रविवार को दिनभर हुई बारिश से बंगरा वंशीधर पंचायत के वार्ड दो में रह रहे करीब सौ घरों के लोग पानी की चपेट में आने से रहना मुश्किल हो गया है.
वार्ड में दलित बस्ती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों की आबादी है. उनमें पूर्व वार्ड सदस्य मो.इदरीस ,जूम्मन ,जलाउद्दीन ,नजीर अहमद ,अहमद हुसैन ,मोतीबुर रहमान ,ज्ब्बार समेत अन्य शामिल हैं. आक्रोशित ने बताया कि गांव के सामने बना पुल जाम है. ग्रामीण लोग सड़क काटने जा रहे थे. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस व मुखिया प्रतिनिधि सोनेलाल पासवान ने आक्रोशित को समझा बुझाकर शांत कराया. बीडीओ को सूचना दी गई .
बाजार से रौनक गायब
मनियारी. कई दिनों से अनवरत हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. किसानों में खुशी तो कहीं गम दिख रहा है. बाजार से रौनक भी गायब हो चली है. कमलपुरा के किसान गोरख सहनी, दौन सहनी ने बताया कि धान की फसल डूब गयी है.
समाजसेवी दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार बारिश से सोनबरसा शाह निवासी रामभरोसे सहनी व उसके भाई की पशु का बथान गिर गया है. मथुरापुर निवासी विधवा सुखिया देवी अपनी झोपड़ी में पानी टपकने से इधर उधर बैठ इंद्रदेव से प्रार्थना करती रहती है.
सड़कों पर जलजमाव होने से राहगीर परेशान
बोचहां. प्रखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक प्रभावित धान की फसल हुई है. भारी बारिश के कारण पैदावार कम होने का अनुमान है. खड़ी फसल जगह-जगह गिर गयी है.
इधर, एनएच 57 पर हॉस्पिटल मार्ग पर, सब्जी मंडी, शरफुदीनपुर सब्जी मंडी, काली चौक से चौमुख तक सड़कों पर चलना दुर्लभ हो गया है. बारिश का पानी रोड पर एक फीट से अधिक जमा है. कीचड़ होने के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं.
मछली पालकों को भारी नुकसान
पारू. लगभग 48 घंटे से हो रहे भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. व्यापारियों एवं मछली पालकों को काफी नुकसान पहुंचा है. पारु चौक स्थित किराना दुकानदार सुमित कुमार व मुन्ना गुप्ता फल दुकानदार संजय कुमार, उमेश साह ने बताया कि बिक्री पहले की अपेक्षा मात्र 15 प्रतिशत ही हो पाया है.
मत्स्य विभाग प्रखंड सचिव लखिन्द्र सहनी ने बताया कि मछली व्यापारी को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. श्री सहनी ने बताया कि सभी तालाब लबालब भर गया है. उसमें से पानी निकल कर चौर में चला गया है जिससे मछली व जीरा भी बह गया है.

Next Article

Exit mobile version