सरकार ने कुड़मियों को ठगा : जगन्नाथ

गम्हरिया : भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक राज्य के कुड़मी समाज को सिर्फ ठगने का काम किया. ठगों वाली सरकार को समाज कभी माफ नहीं करेगा. उक्त बातें डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने नवागढ़ पंचायत के उज्जवलपुर गांव में झारखंड आदिवासी कुड़मी मोर्चा द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में कही. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 7:30 AM

गम्हरिया : भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक राज्य के कुड़मी समाज को सिर्फ ठगने का काम किया. ठगों वाली सरकार को समाज कभी माफ नहीं करेगा. उक्त बातें डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने नवागढ़ पंचायत के उज्जवलपुर गांव में झारखंड आदिवासी कुड़मी मोर्चा द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में कही.

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पांच वर्ष तक जनता को चोट पहुंचायी और आज जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर मरहम लगाने आ रही है. सरकार की मंशा सब जान चुका है. अब लोग भाजपा के झांसे में नहीं आने वाला है.
वहीं हरमोहन महतो ने कहा कि अगर बैलेट पेपर से मतदान होता है, तो भाजपा को छह सीट भी नहीं मिलेगा. कार्यक्रम को पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदू महतो, मुखिया सिंगो टुडू, सिमाल सोरेन, रूद्रप्रताप महतो, देवानंद महतो आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बेनीमाधव महतो ने की.
कार्यक्रम के बहाने उज्जवलपुर मैदान में झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ, जिनके द्वारा अपनी अस्तित्व की रक्षा के लिए विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ने का संकल्प लिया गया. सुधांशु महतो, लखपति महतो, धीरेन महतो, रामाकृष्ण महतो, शंकर महतो, जगदीश महतो, जगेश्वर महतो, नेपाल चंद्र महतो, देवलाल महतो, गोपाल महतो, गणेश महतो, दिनेश महतो, षष्ठीपद महतो, मनोरंजन महतो समेत गम्हरिया व राजनगर प्रखंड के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
करम डाली गाड़ की खुशहाली की कामना. समारोह से पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा गाजे-बाजे के साथ करम की डाली को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां पारंपरिक तरीके से उसकी पूजा-अर्चना कर उसे स्थापित किया गया. साथ ही सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. वहीं करमा गीतों पर लोग जमकर थिरके. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व झूमर संध्या समारोह का आयोजन भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version