चोरी के शक में युवक को पोल से बांध कर पीटा

मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर मंडी में मंगलवार को रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोपित युवक को भीड़ ने पोल से बांध कर पीटा. भीड़ ने उसके कपड़े भी उतरवा दिये. आरोपित को बेसुध होने तक उसकी पिटाई करते रहे. मौके पर खड़े ट्रैफिक जवान भीड़ को समझाने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 3:09 AM

मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर मंडी में मंगलवार को रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोपित युवक को भीड़ ने पोल से बांध कर पीटा. भीड़ ने उसके कपड़े भी उतरवा दिये. आरोपित को बेसुध होने तक उसकी पिटाई करते रहे. मौके पर खड़े ट्रैफिक जवान भीड़ को समझाने का प्रयास करता रहा. लेकिन, लोगों ने जम कर अपना गुस्सा निकाला.

वहां से गुजरने वाले राहगीर, दुकानदार, अस्पताल कर्मी अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया. आश्चर्य की बात यह है कि करीब आधा घंटा तक लोगों ने अपना गुस्सा निकाला. लेकिन ब्रह्मपुरा पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी. घटना के दौरान भीड़ की वजह से ट्रैफिक थम गया. काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाकर मुक्त कराया. हालांकि, घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीनापुर की रहने वाली एक महिला ऑटो से जुरन छपरा पहुंची. उसका पर्स गायब हो गया. उसमें तीन हजार रुपये थे. इस दौरान ऑटो में सवार एक युवती से भी मोबाइल छीनने की कोशिश की गयी. महिला व युवती के शोर मचाने पर ऑटो सवार लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पोल में बांध कर धुनाई की. ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. इस बाबत किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है.