पर्यवेक्षण गृह की बाउंड्रीवाल फांदकर चार किशोर भागे, एक को पुिलस कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह से चार विधि विवादित किशोर बाउंड्री फांदकर भाग गये. इसमें से एक को सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. भागनेवालों में दो सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व महिंदवारा थाना और एक मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तीनों के खिलाफ अहियापुर, कटरा, रून्नीसैदरपुर, हथौड़ी व महिंदवारा थाने […]
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह से चार विधि विवादित किशोर बाउंड्री फांदकर भाग गये. इसमें से एक को सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. भागनेवालों में दो सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व महिंदवारा थाना और एक मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तीनों के खिलाफ अहियापुर, कटरा, रून्नीसैदरपुर, हथौड़ी व महिंदवारा थाने में लूट, छिनतई व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. महिंदवारा थाना क्षेत्र के किशोर पर लूटपाट के दौरान युवक की हत्या की भी प्राथमिकी दर्ज है. मामले में पर्यवेक्षण गृहके अधीक्षक ने मंगलवार को नगर थाने में सनहा दर्ज कराया है. पुलिस तीनों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह चार किशोर पर्यवेक्षण गृह की बाउंड्री फांदकर बाल गृह के कैंपस में कूद गये. लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया, तो एक को सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं, तीन मौके से फरार हो गये.
क्षमता 50 की, रह रहे 120 किशोर
बाल संरक्षण इकाई के अनुसार, पूर्व में भी पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा को लेकर एसएसपी व नगर थानेदार को लिखा गया था, लेकिन अभी तक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां 50 किशोरों की रखने की व्यवस्था है. लेकिन क्षमता के ढाई गुना 120 को रखा गया है.
किशोरों पर दर्ज हैं ये मामले
– कटरा थाना क्षेत्र का किशोर 22 अप्रैल को बड़ा जगन्नाथ के व्यवसायी से 3.90 लाख की लूट में पकड़ा गया था. इसके अलावा कटरा के बड़ाडीह गांव में ब्रजेश कुमार के घर में घुसकर लूटपाट की भी प्राथमिकी दर्ज है.
– रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के किशोर को ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी के स्टाफ से पुपरी रोड में टिकौली के समीप 27 हजार लूट में पकड़ा गया था. इसके अलावा रून्नीसैदपुर व हथौड़ी में भी लूट की प्राथमिकी दर्ज है.
– महिंदवारा थाना क्षेत्र के किशोर के खिलाफ लूट के दौरान युवक की हत्या, आर्म्स एक्ट व ऑनलाइन डिलिवरी स्टाफ से लूट की प्राथमिकी दर्ज है.