रामचंद्र गुहा, अपर्णा सेन समेत 50 शख्सियतों के खिलाफ FIR,मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी को लिखा था पत्र

मुजफ्फरपुरः देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल, शुभा मुदगल और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 11:07 AM
मुजफ्फरपुरः देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल, शुभा मुदगल और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों का इसमें नाम शामिल है.
पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है. ओझा ने कहा कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी. इसके बाद गुरुवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई.
ओझा का आरोप है कि इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गयी है. इसमें राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं.

Next Article

Exit mobile version