चांदनी चौक पर बाइकर्स ने महिला की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दोपहर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने महिला से चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे. इसी दौरान एक बाइक सवार ने अपराधियों की बाइक में ठोकर मार दी. […]
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दोपहर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने महिला से चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे. इसी दौरान एक बाइक सवार ने अपराधियों की बाइक में ठोकर मार दी.
इसके बाद दोनों बदमाश अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गये. अपराधियों को गिरा देख लोग पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन लोगों से घिरता देख दोनों बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग गये. पुरानी धर्मशाला निवासी महिला अनीता शर्मा ने बताया कि वे ब्रह्मपुरा में अपने एक रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने आयी थीं. रिश्तेदार के साथ पैदल ही बृजबिहारी गली होते हुए चांदनी चाैक जा रही थीं. पेट्रोल पंप के पास बाइक से दो युवक आये और गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये.