पटना के जलजमाव में बीमार हुए बच्चे की मौत, हंगामा

मुजफ्फरपुर : पटना के जलजमाव में श्रम विभाग के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में फंसे कुढ़नी के सिलौत बैद्यनाथ गांव के छह बच्चे बीमार हो गये थे. इन बच्चों के परिजनों को दो अक्तूबर को केंद्र से सूचना दी गयी कि वे बच्चों को ले जाएं. तीन अक्तूबर को बच्चों के परिजन उन्हें लेकर आये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 8:36 AM

मुजफ्फरपुर : पटना के जलजमाव में श्रम विभाग के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में फंसे कुढ़नी के सिलौत बैद्यनाथ गांव के छह बच्चे बीमार हो गये थे. इन बच्चों के परिजनों को दो अक्तूबर को केंद्र से सूचना दी गयी कि वे बच्चों को ले जाएं. तीन अक्तूबर को बच्चों के परिजन उन्हें लेकर आये. इनमें से राजा कुमार मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप था कि श्रम विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी की लापरवाही व सदर अस्पताल में सही से इलाज नहीं होने के कारण बच्चे की मौत हो गयी.

परिजन बच्चे के शव को लेकर कलेक्ट्रेट कैंपस के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने लगे. इतने में गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके. मौके पर पहुंचे क्यूआरटी प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया. पुलिस के जवानों ने भीड़ हो हटाने के लिए डंडे उठाये, तो ग्रामीणों ने भी डंडा उठा लिया.

Next Article

Exit mobile version