गोबरसही व बारमतपुर से 287 बोतल विदेशी शराब व 22 पाउच जब्त

मुजफ्फरपुर : सदर पुलिस ने गोबरसही डुमरी व बारमतपुर गांव में छापेमारी कर 287 बाेतल विदेशी शराब व देशी शराब की 22 पाउच काे जब्त किया है. छापेमारी के दौरान तीनों धंधेबाज फरार हाे गये. दारोगा मशीर आलम खां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 1:16 AM

मुजफ्फरपुर : सदर पुलिस ने गोबरसही डुमरी व बारमतपुर गांव में छापेमारी कर 287 बाेतल विदेशी शराब व देशी शराब की 22 पाउच काे जब्त किया है. छापेमारी के दौरान तीनों धंधेबाज फरार हाे गये. दारोगा मशीर आलम खां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी गोबरसही में कुमुद सहनी अपने घर से शराब की बिक्री का काम करता है. इसके बाद उन्होंने दल-बल के साथ छापेमारी की. इसमें आरोपित के घर से 99 बोतल विदेशी शराब व 22 पाउच बरामद हुआ.

वहीं, बारमतपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो धंधेबाजों के भूसखोल से 188 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. दारोगा वृज किशोर यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित साेनू राय के भूसखौल से 108 बाेतल व विजय राय के भूसखौल से 80 बाेतल विदेशी शराब जब्त की गयी. थानेदार मिथलेश कुमार झा ने बताया कि गश्ती के दाैरान दोनों जगहों पर शराब बिक्री की सूचना मिली थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोबरसही डुमरी व बारमतपुर इलाके से शराब की खेप पकड़ी है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.