21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार और बम बनाने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी

मोतीपुर: बरुराज पुलिस ने अवैध हथियार और बम बनाने के मामले का उद्भेदन किया है. बनाये गए हथियार और बम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. बरुराज पुलिस ने उक्त मामले में साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी श्रीराम जी उर्फ टिंकू को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. […]

मोतीपुर: बरुराज पुलिस ने अवैध हथियार और बम बनाने के मामले का उद्भेदन किया है. बनाये गए हथियार और बम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. बरुराज पुलिस ने उक्त मामले में साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी श्रीराम जी उर्फ टिंकू को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी शनिवार को मुरारपुर चौक के समीप से की गई है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से अर्ध निर्मित कट्टा और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने मौना निवासी मुन्ना राम के यहां से बम बनाने का सामान बरामद किया है.

बरामद सामान में माचिस का डिब्बा, बारूद, कांटी, डब्बा और सुतली सहित अन्य सामान शामिल है. हालांकि मुन्ना राम पुलिस के हत्थे नही आ सका. उक्त मामले में थानाध्यक्ष अनूप कुमार के बयान पर श्रीराम जी उर्फ टिंकू और मौना निवासी मुन्ना राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद श्रीराम जी उर्फ टिंकू को रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में उसने मुन्ना के माध्यम से दर्जनों देशी कट्टा बेचने की बात स्वीकारी है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हथियार बनाकर बेचनेवाला एक अपराधी हथियार की डील के लिए फुलवरिया के इलाके में आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें