ट्रक ने छात्र को कुचला, एनएच जाम, उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने चटकायी लाठी

मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चौक के समीप रविवार को एक ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक छात्र अभिषेक कुमार खाप बरजी निवासी रामशंकर राय के पुत्र थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:03 AM

मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चौक के समीप रविवार को एक ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक छात्र अभिषेक कुमार खाप बरजी निवासी रामशंकर राय के पुत्र थे.

घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर घटना स्थल पर शव को रखकर एनएच को जाम कर दिया. इससे एनएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अंचलाधिकारी कुमार भाष्कर और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पहुंचे.

लोगों को समझाने का प्रयास किया परन्तु आक्रोशित लोग मुआवजा की राशि मिलने तक सड़क जाम खत्म करने से इनकार कर दिया. पांच घंटे बाद भी जब लोगों ने सड़क जाम नहीं हटाया तो जाम हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकाई. इस दौरान लोगों ने पुलिसबल पर पथराव भी किया. लाठीचार्ज के बाद उपद्रवी भागे. तब जाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी.
पुलिस लाठीचार्ज से कुछ उपद्रवियों को आंशिक चोट पहुंची. बताया जा रहा है कि चोटिल लोगों में मृतक छात्र के पिता रामशंकर राय को भी चोटें आई है. स्थिति तनावपूर्ण होने पर जिलाधिकारी, एस एस पी के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी, डी एस पी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. तकरीबन पांच घंटे बाद सड़क पर आवागमन सुचारू हो सका. बताया जा रहा है कि सड़क जाम के मामले में पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है. वीडियो फुटेज और स्टील फोटोग्राफी से उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक लोहे का रड और दो दाब भी बरामद किया है.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र अभिषेक साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जाने के क्रम में एनएच 28 पार कर रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों ने अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सड़क जाम करनेवालों की पहचान की जा रही है. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version