रेलवे के सिस्टम में पूजा स्पेशल फीड नहीं, यात्री हो रहे परेशान

मुजफ्फरपुर : रेलवे के सिस्टम में पूजा स्पेशल ट्रेनों की फीडिंग नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर लगातार फोन कर रहे हैं. बावजूद उन्हें सही जानकारी नहीं मिल रही है. रविवार को मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली जाने वाली 04029 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:12 AM

मुजफ्फरपुर : रेलवे के सिस्टम में पूजा स्पेशल ट्रेनों की फीडिंग नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर लगातार फोन कर रहे हैं. बावजूद उन्हें सही जानकारी नहीं मिल रही है. रविवार को मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली जाने वाली 04029 ट्रेन करीब पांच घंटे विलंब रही. यात्री अपनी ट्रेन की जानकारी लेने के लिए एनटीएस व अन्य साइट पर देख रहे थे. लेकिन वहां पर ट्रेन की जानकारी नहीं मिल रही थी. इस पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया. बाहर मौजूद पूछताछ कर्मचारियों ने यात्रियों को शांत किया. यात्रियों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि रेलवे ने ट्रेन के पूरे पैसे तो ले लिये. लेकिन सुविधा नदारद है.

ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर एक घंटे का रहा ब्लॉक
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रैक मेंटेनेंस करने के लिए रविवार की दोपहर एक घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस कारण ट्रेनों को प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार से पास कराया गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी. इस वजह से ब्लॉक लिया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित स्लीपर पूरी तरह से छतिग्रस्त है. ट्रेन के आने के बाद वह दब जाता है. इससे हादसे की संभावना रहती है. दो अक्तूबर को डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान एप्रोन को जल्द से जल्द बदलने का आदेश दिया था.