राजद नेता परवेज पर जानलेवा हमला, छह नामजद
कांटी : विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी परवेज आलम पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने हमला कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां राजद नेता की सर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. परवेज के परिजन ने बताया कि रात को लगभग […]
कांटी : विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी परवेज आलम पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने हमला कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां राजद नेता की सर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. परवेज के परिजन ने बताया कि रात को लगभग 10:00 बजे के आसपास पंचायत करने को लेकर फोन आया. राजद नेता वहां पहुंचे. पूर्व से ही घात लगाये लोगों ने धारदार हथियार से राजद नेता के सर पर प्रहार कर दिया.
सर में चोट लगने से वह वहीं गिर गये. सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन अहियापुर क्षेत्र होने की वजह से अहियापुर थाना को इसकी सूचना दी गयी. जहां घायल से बयान पर मो क्युम सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. जो सभी लाठी डंडे व तलवार लेकर घायल पर हमला करने का आरोप है. देर शाम पुलिस ने मो क्युम को गिरफ्तार कर लिया.