मिथिला एक्सप्रेस में छात्रों का कब्जा, बच्चे को कुचला
मुजफ्फरपुर : रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में समस्तीपुर रूट पर जाने वाले छात्रों ने कब्जा जमा लिया. इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय एक बच्चा व उसकी मां को छात्रों ने कुचल दिया. इसके बाद किसी तरह महिला बच्चे को लेकर बोगी से बाहर निकलीं. बच्चे को गंभीर चोटें आयी. महिला ने […]
मुजफ्फरपुर : रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में समस्तीपुर रूट पर जाने वाले छात्रों ने कब्जा जमा लिया. इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय एक बच्चा व उसकी मां को छात्रों ने कुचल दिया. इसके बाद किसी तरह महिला बच्चे को लेकर बोगी से बाहर निकलीं. बच्चे को गंभीर चोटें आयी. महिला ने बताया कि वह रक्सौल से आ रही थीं. मुजफ्फरपुर ट्रेन आने के बाद जैसे ही उतरने का प्रयास करने लगी, छात्रों की भीड़ ने कुचल कर जख्मी कर दिया.
सराय में मालगाड़ी बेपटरी
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय स्टेशन से हाजीपुर की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस वजह से देर रात ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. वैगन से गेहूं के बोगी को किसी तरह से उतारा गया. बोगी को करीब चार घंटे बाद वहां से हटाया गया. इस दौरान देर रात आने वाली लगभग सभी ट्रेनें पांच से छह घंटे विलंब रही.