13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार में लगी आग, दहशत से घर छोड़कर भागे लोग, तार गलने के बाद विद्युत आपूर्ति ठप

मुशहरी : थाना क्षेत्र के बंकूल छपरा गांव से गुजर रहे हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस कारण उसमें से भयंकर आग की लपटें उठने लगी. आग को देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गये. अपना घर छोड़कर भागने लगे. लगभग 15 मिनट तक आग की लपटें निकलती रही. तार […]

मुशहरी : थाना क्षेत्र के बंकूल छपरा गांव से गुजर रहे हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस कारण उसमें से भयंकर आग की लपटें उठने लगी. आग को देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गये. अपना घर छोड़कर भागने लगे. लगभग 15 मिनट तक आग की लपटें निकलती रही. तार गलकर गिरने तक आग की लपटें उठती रही. उसके बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी घटना से आक्रोशित लोग पावर ग्रिड के द्वार पर हंगामा करने लगे.

हंगामा को देखकर पावर ग्रिड के गार्ड मौके से फरार हो गया. ग्रिड के अधिकारी रविन्द्र कुमार ने मुसहरी पुलिस को घटना की सूचना दी. अवर निरीक्षक अब्दुल्लाह खान ने लोगों को समझाया. कहा कि 5 लोग मेरे साथ अंदर चलकर अपनी समस्या रखें. तब स्थानीय मो निजामुद्दीन, हरिश्चन्द्र राम, मो महताब व रहमत अली पुलिस के साथ ग्रिड के अंदर गये. ग्रिड के अधिकारी रविन्द्र कुमार से बात की.
कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल से फोन पर बात कर जल्द ही गार्ड वायर लगाने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद लोग शांत हुए. गुल रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. आइपीडीएस योजना के तहत शहर में जर्जर एलटी व एचटी लाइन के तार को एबी केबल में बदलने और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) की क्षमता बढ़ाने के लिए शनिवार को आज शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में 3 से 7 घंटे बिजली गुल रहेगी.
À11 केवीए हॉस्पीटल फीडर एलटी लाइन को केबलिंग के लिए सुबह 11 से शाम 5:30 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण पूरे स्टेशन रोड, जवाहरलाल रोड, बैंक रोड, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर आदि इलाकों की बिजली प्रभावित होगी. À भिखनपुरा पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर 2 से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण कच्ची-पक्की, रामदयालु, सुस्ता, दिघरा, अतरदह, शेरपुर, भिखनपुरा, मधौल, कफेन, तुर्की, दरीयापुर कफेन आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें