एसकेएमसीएच परिसर में पुलिस ने मिट्टी भराई पर लगायी रोक
मुजफ्फरपुर : श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज की 4.18 एकड़ से अधिक जमीन पर दावा करते हुए शनिवार को भी जमीन मिट्टी भराई का काम जारी रहा. शाम में पहुंची अहियापुर पुलिस ने जमीन पर मिट्टी भराई का काम रोक दिया. दावा करने वाले लोगों ने कागजात पेश करने को कहा. डॉ विकास कुमार ने कहा […]
मुजफ्फरपुर : श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज की 4.18 एकड़ से अधिक जमीन पर दावा करते हुए शनिवार को भी जमीन मिट्टी भराई का काम जारी रहा. शाम में पहुंची अहियापुर पुलिस ने जमीन पर मिट्टी भराई का काम रोक दिया. दावा करने वाले लोगों ने कागजात पेश करने को कहा.
डॉ विकास कुमार ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने की लिखित शिकायत डीएम और एसएसपी से की गयी है. सरकारी अमीन को भी कॉलेज की जमीन की मापी करने के लिए आवेदन दिया गया था.
19 दस्तावेज से प्राप्त है जमीन : श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज को 19 दस्तावेज से जमीन प्राप्त है. अन्य दस्तावेज की खोजबीन की जा रही है. कॉलेज के कब्जे की जमीन पर कई लोगों की नजर है.
80 एकड़ में 74 एकड़ ही जमीन लिया : सुखदेव सिंह ने भी कॉलेज में अपनी जमीन दान की थी. उसके नाती गोपालगंज के प्रह्लाद कुमार सिंह ने दावा किया है कि मेरे नाना ने कॉलेज को मात्र 74 एकड़ ही जमीन दान की थी. अन्य छह एकड़ में कई बासगीत पर्चा है. इसके बाद 4.18 एकड़ जमीन की जमाबंदी उसके नाना के नाम पर है. इसका राजस्व भी देते आ रहे हैं.
इधर, प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि जमीन पर कब्जे की शिकायत डीएम व एसएसपी से की गयी है. वहीं सरकारी अमीन से भी जमीन की मापी करायी जा रही है.