डूबने से इंटर की छात्रा की मौत, 12 घंटे बाद मिला शव
मीनापुर : थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत अंतर्गत अस्तालकपुर गांव के रमेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री व इंटर की छात्रा खुशबू कुमारी की मौत गड्ढे मे डूबने से हो गयी. वह शनिवार की शाम ब्रहंडा चौर में घास काटने गयी थी. वहां पर जगह जगह बड़ा बड़ा गड्ढा खुदा हुआ था, जिस गड्ढे में […]
मीनापुर : थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत अंतर्गत अस्तालकपुर गांव के रमेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री व इंटर की छात्रा खुशबू कुमारी की मौत गड्ढे मे डूबने से हो गयी. वह शनिवार की शाम ब्रहंडा चौर में घास काटने गयी थी. वहां पर जगह जगह बड़ा बड़ा गड्ढा खुदा हुआ था, जिस गड्ढे में पानी भरा हुआ था. बच्ची ने अपना संतुलन खो दिया.
वह गड्ढे में चली गयी. दूसरी ओर जब वह घास काट कर घर नहीं लौटी तो परिजन बेचैन हो उठे. रात भर खोजबीन की तो पता नहीं चला. रविवार की सुबह ब्रहंडा चौर में पहुंचे तो शव को मृत अवस्था में गड्ढे में पाया. आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पूर्व मुखिया सदरूल खान ने मीनापुर पुलिस व अंचल के पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एसकेएमसीएच मे विधायक मुन्ना यादव की मौजूदगी में मृतक के आश्रित को मुआवजा का चेक दिया गया. मां इंदू देवी का रोते रोते बुरा हाल है.