मुजफ्फरपुर : शराब हेराफेरी में जेल भेजे गये थानेदार रजनीश कुमार की जगह बेला थानेदार राजकुमार अब मीनापुर थाने की कमान संभालेंगे. रविवार को एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के आठ थानेदार समेत 12 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. अहियापुर थाने के अपर थानेदार नरेंद्र कुमार को मनियारी थाने की कमान सौंपी है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी रमेश मिश्रा को बेला का थानेदार बनाया है.
Advertisement
मीनापुर के थानेदार बने राजकुमार मनियारी की कमान संभालेंगे नरेंद्र
मुजफ्फरपुर : शराब हेराफेरी में जेल भेजे गये थानेदार रजनीश कुमार की जगह बेला थानेदार राजकुमार अब मीनापुर थाने की कमान संभालेंगे. रविवार को एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के आठ थानेदार समेत 12 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. अहियापुर थाने के अपर थानेदार नरेंद्र कुमार को मनियारी थाने की कमान सौंपी है. सिकंदरपुर […]
वहीं, नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश को सिकंदरपुर ओपी प्रभारी नियुक्त किया है. कुढ़नी के थानेदार शशिभूषण कुमार को जैतपुर ओपी प्रभारी बनाया गया है. उनकी जगह दारोगा अरविंद कुमार को कुढ़नी थानेदार की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं. 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापन पर सभी पदाधिकारी को योगदान देना है.
जिले के आठ थानेदार समेत 12 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला
एसएसपी मनोज कुमार ने रविवार को जारी किया आदेश
ये बने नये थानेदार
मनियारी : दारोगा नरेंद्र कुमार, मीनापुर : दारोगा राजकुमार, बेला : दारोगा रमेश मिश्रा, कुढ़नी : दारोगा अरविंद कुमार, सिकंदरपुर ओपी दारोगा ओमप्रकाश, जैतपुर ओपी : दारोगा शशिभूषण, बेनीवाद ओपी में दारोगा रामविनय, बरियारपुर ओपी: लाल किशोर गुप्ता, फकुली ओपी : राजेश रंजन, अहियापुर अपर थानेदार अनुसंधान : दारोगा मुकेश कुमार, सदर अपर थानेदार अनसुंधान: राजेश कुमार राकेश, नगर अपर थानेदार अनुसंधान: रवि कुमार गुप्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement