14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं ट्रेन लेट, तो कहीं छात्रों ने जमाया कब्जा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में रविवार को जनरल बोली में यात्रियों के बीच में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई चोटिल हो गये. जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को शांत किया. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद लगातार परदेस वापसी के लिए यात्रियों की भीड़ हर ट्रेन में बढ़ गयी है. पोरबंदर में कंपनी व […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में रविवार को जनरल बोली में यात्रियों के बीच में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई चोटिल हो गये. जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को शांत किया. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद लगातार परदेस वापसी के लिए यात्रियों की भीड़ हर ट्रेन में बढ़ गयी है.

पोरबंदर में कंपनी व फैक्ट्री अधिक होने से मुजफ्फरपुर के बड़ी संख्या लोग में वहां लोग रहते हैं. सभी छुट्टी मनाने घर आये थे. यात्रियों ने बताया कि यार्ड में ही बोगी फूल हो चुकी थी. इसके बाद ट्रेन के आने के साथ बोगी में चढ़ने के लिए मारामारी होने लगी.
अवध एक्सप्रेस सात घंटे विलंब
मुजफ्फपुर. मुजफ्फरपुर से सूरत जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को अपने समय से करीब सात घंटे विलंब से रवाना हुई. इस पर यात्री भड़क गये. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय व पूछताछ काउंटर के पास हंगामा किया.
बताया कि सुबह जंक्शन पर पहुंचे तो ट्रेन के बारे में कोई अता पता नहीं चला. रेलवे कर्मचारी भी ट्रेन की जानकारी नहीं दी. परिचालन विभाग ने बताया कि ट्रेन बांद्रा से अपने समय से घंटों विंलब आयी है. इस वजह से ट्रेन लेट हो रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के लेट के संबंध में अधिकारी रेलवे बोर्ड को इस बात की जानकारी देंगे.
कोच इंडिकेशन बोर्ड की हुई जांच
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगायी गयी कोच इंडिकेटर बोर्ड में हो रही लगातार गड़बड़ी की शिकायत के बाद डीआरएम के आदेशानुसार स्थानीय अधिकारियों ने जांच की. इसमें सिग्नल, परिचालन व क्रू लॉबी के अधिकारी शामिल थे.
इसमें सप्तक्रांति, वैशाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के आने के बाद कोच इंडिकेशन बाेर्ड व बोगी का मिलान किया गया. इसमें पाया गया कि एलएचबी कोच व सामान्य कोचों के कारण कोच पोजिशन इंडिकेटर के हिसाब से नहीं हो पाता है.
मिथिला एक्सप्रेस में लोकल छात्रों का कब्जा, धक्का मुक्की : मुजफ्फरपुर. रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में लोकल छात्रों ने कब्जा जमा लिया. इस वजह से यात्री परेशान रहे. लोकल छात्रों व यात्रियों के बीच सीट पर बैठने के लिए धक्का मुक्की भी हुी. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने समझा बूझाकर शांत किया. बताया जा रहा है सभी छात्र समस्तीपुर दुबहा, सिलौत के थे. सभी रोजाना ट्रेन में इसी तरह से उत्पात मचाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें