सीएस के ड्राइवर समेत तीन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी 4.35 लाख जुर्माना
मुजफ्फरपुर : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने विद्युत चोरी करते हुए सीएस के ड्राइवर रमेश कुमार ठाकुर सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. इसमें आजाद कॉलोनी रोड नंबर 03 निवासी नरेंद्र कुमार सिन्हा, शिवपुरी निवासी नरेश कुमार ओझा भी शामिल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में […]
मुजफ्फरपुर : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने विद्युत चोरी करते हुए सीएस के ड्राइवर रमेश कुमार ठाकुर सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. इसमें आजाद कॉलोनी रोड नंबर 03 निवासी नरेंद्र कुमार सिन्हा, शिवपुरी निवासी नरेश कुमार ओझा भी शामिल है.
नरेंद्र कुमार सिन्हा के ऊपर 2.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इनके ऊपर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी का आरोप है. वहीं सीएस के ड्राइवर पर सरकारी क्वार्टर में मेन एलटी लाइन से टोका फंसा बिजली चोरी करने का आरोप है. इनके ऊपर 1.54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही तीनों के विरुद्ध माड़ीपुर के कनीय अभियंता कंचन कुमार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी शहरी क्षेत्र वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने दी है.