आज मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

तीनपहिया वाहनों पर पुलिस की नजर, नहीं होगा ठहराव मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर शहर में पहुंचनेवाले खरीददारों की सुरक्षा व यातायात नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार कर ली गयी है. गुरुवार की मध्य रात्रि से लेकर शुक्रवार रात्रि एक बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. तीनपहिया वाहनों का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 3:07 AM

तीनपहिया वाहनों पर पुलिस की नजर, नहीं होगा ठहराव

मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर शहर में पहुंचनेवाले खरीददारों की सुरक्षा व यातायात नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार कर ली गयी है. गुरुवार की मध्य रात्रि से लेकर शुक्रवार रात्रि एक बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. तीनपहिया वाहनों का भी एक जगह पर ठहराव नहीं होगा .
प्रभारी एसएसपी नीरज कुमार सिंह ने इस बाबत ट्रैफिक डीएसपी रीवंद्र नाथ सिंह को निर्देश दिया है. उन्होंने बाइकर्स गैंग, पॉकेटमार व झपटामार पर नकेल कसने के लिए सादे लिवास में बाजार में पुलिस जवानों की तैनाती किये जाने की बात कही है. साथ ही सभी प्रमुख चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश थानेदारों को दिया गया हैं.
यहां होगी पुलिस बल की विशेष चौकसी : पुरानी बाजार, मक्खन साह चौक, गांधी चौक, छाता चौक, सरैयागंज टावर, कल्याणी, अघोरिया बाजार, गोबरसही, मोतीझील आेवरब्रिज, माड़ीपुर ओवरब्रिज, आमगोला ओवरब्रिज, देवी मंदिर रोड, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक, आभूषण मंडी, स्टेशन रोड, कंपनीबाग
इन प्वाइंटों पर चेलाग विशेष जांच अभियान : सिकंदरपुर ओपी, बनारस बैंक चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, जीरोमाइल चौक, भगवानपुर, चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर, रामदयालु, कच्ची- पक्की चौक

Next Article

Exit mobile version