मुजफ्फरपुर : जाम में मासूम बच्चा समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के शेखपुर (माई स्थान) में बुधवार की रात बाइक व स्कूटी की टक्कर में प्रेम कुमार (50) की मौत हाे गयी थी. गुरुवार की सुबह मुआवजे के लिए परिजन व स्थानीय लोगों ने शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल को करीब पांच घंटे जाम कर दिया. इस दौरान समय से एसकेएमसीएच नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:28 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के शेखपुर (माई स्थान) में बुधवार की रात बाइक व स्कूटी की टक्कर में प्रेम कुमार (50) की मौत हाे गयी थी. गुरुवार की सुबह मुआवजे के लिए परिजन व स्थानीय लोगों ने शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल को करीब पांच घंटे जाम कर दिया.

इस दौरान समय से एसकेएमसीएच नहीं पहुंचने के कारण मासूम समेत दो की जान चली गयी. मिठनपुरा स्थित एक होटल से वाराणसी के रहने वाले युवक को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से एसकेएमसीएच लाया जा रहा था. अस्पताल पहुंचने में देर हो गयी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, कुढ़नी की रहने वाली विमला देवी अपनी पांच साल की बच्ची को एक निजी अस्पताल से एसकेएमसीएच ले जा रही थी. एंबुलेंस जाम में फंस गया और बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पुल पर जाम लगाये आक्रोशित लोग आरोपित स्कूटी चालक की गिरफ्तारी, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजे की मांग पर अड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया.

लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस जवान व राहगीरों से बदसलूकी की. टायर जला कर प्रदर्शन किया. इधर, अखाड़ाघाट पुल जाम होने से शहर की यातायात बेपटरी हो गयी. वाहन दादर पुल की तरफ से जाने लगी. लेकिन बांध रोड भी जाम हो गया. यही नहीं, लक्ष्मी चौक से सिकंदरपुर आने वाली सड़क पर दोनों तरफ से जाम लगा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version