बरुराज में दो घरों से सात लाख की संपत्ति लूटी,सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस

रात में ही थाना गये लोग, अगले दिन आयी पुिलस मोतीपुर : बरुराज थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में शुक्रवार की देेेर रात संगठित आपराधिक गिरोह ने दो घरों में जमकर लूटपाट मचाया. इस दौरान गृहस्वामियों और अन्य परिजनों को उनके कमरे में ही बंद कर दिया. अपराधियों में दोनों घरों से नगदी पांच लाख सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 3:04 AM

रात में ही थाना गये लोग, अगले दिन आयी पुिलस

मोतीपुर : बरुराज थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में शुक्रवार की देेेर रात संगठित आपराधिक गिरोह ने दो घरों में जमकर लूटपाट मचाया. इस दौरान गृहस्वामियों और अन्य परिजनों को उनके कमरे में ही बंद कर दिया. अपराधियों में दोनों घरों से नगदी पांच लाख सहित लाख की संपत्ति लूट ली. जन वितरण प्रणाली दुकानदार मिश्री कुमार राय के घर से तीन लाख 60 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख के जेवरात और किसान गिरिजा राय के घर से 50 हजार नकदी सहित दो लाख की संपत्ति लूट ली. लोगों ने शोर मचाया तो सभी भाग निकले.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में दर्जनभर अपराधी शामिल थे. आरोप है कि घटना की सूचना देने के लिए जब पीड़ित परिवार ने बरुराज थाना के मोबाइल पर फोन किया तो फोन बंद था. इसके बाद पीड़ित परिवार थाना पहुंचा. मौके पर चलकर घटना की जांच करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. परन्तु पुलिस ने अपराधियों के भाग जाने की बात कहकर रात में ही घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया. दूसरे दिन घटनास्थल पर जाने की बात कही. इसके बाद पीड़ित परिवार मायूस होकर वापस अपने घर लौट गए. शनिवार को जब पुलिस मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया.
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने श्वान दस्ता मंगाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. उसके बाद खोजी कुत्ते ने मामले की जांच की. पुलिस ने तुलसी छपरा गांव बुढ़िया माई स्थान से टूटे पेटी, बक्शा, सूटकेश, बिखरे कपड़े सहित अन्य सामान को बरामद किया. मामले में अभय राय और गिरिजा राय ने बरुराज थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सरस्वती देवी ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब है. शुक्रवार की रात जब सभी लोग सो रहे थे तभी रात में करीब एक बजे दर्जन भर की संख्या में अपराधी घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर गये. तीन कमरों में से दो का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. अंतिम घर में प्रवेश कर अपराधी जब पेटी का ताला तोड़ने लगे तो उनकी नींद खुली. जब वह घर में गयी तोदेखा कि घर के अंदर से कई पेटी और बक्शा गायब है. कई अपराधी घर में रखे बड़े ट्रंक, पेटी को तोड़ रहे थे. उन्होंने जब शोर मचाया तब सभी पीछे के रास्ते से भाग निकले. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version