नारायणपुर अनंत गुड्स शेड से 1,344 टन फॉस्फोरस फर्टिलाइजर भेजा
1,344 tonnes of phosphorus fertilizer sent from Rayanpur Anant Goods Shed
फोटो – दीपक 20
फॉस्फोरस फर्टिलाइजर के रूप में सोनपुर मंडल को मिला नया ट्रैफिक, प्रत्येक महीने 4 रैक ढुलाई की तैयारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नारायणपुर अनंत गुड्स शेड से 1,344 टन फॉस्फोरस फर्टिलाइजर रेल यातायात के माध्यम से भेजा गया. साथ ही कंपनी की ओर से अब प्रत्येक महीने 4 रेक फॉस्फोरस फर्टिलाइजर की ढुलाई, रेल यातायात के माध्यम से करने के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है. सोनपुर मंडल की ओर से इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि सोनपुर मंडल ने हंग्री फॉर कार्गो के नॉर्म का पालन करते हुए नये ट्रैफिक को आकर्षित करने के लिये लगातार काम कर रही है. जिससे मंडल के अलग-अलग गुड्स शेडो में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक वस्तुयें, नये ट्रैफिक के तहत आ रहे है. बताया गया कि नये ट्रैफिक के रूप में नारायणपुर अनंत गुड्स शेड से इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी की ओर से फॉस्फोरस फर्टिलाइजर रेल यातायात भेजा गया है. मंडल के अधिकारियों की ओर से यह भी जानकारी दी गयी है कि माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर रहे है. उन्हें बताया जा रहा है, कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही सस्ता भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है