मुजफ्फरपुर : फसल बचाने को लगे तार की चपेट में आने से तीन की मौत

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक खेत में भिंडी की फसल को जानवरों से बचाने के लिए दौड़ाये गये करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बुधवार की रात तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना से गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि शराब पीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:24 AM

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव के एक खेत में भिंडी की फसल को जानवरों से बचाने के लिए दौड़ाये गये करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बुधवार की रात तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना से गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान पुलिस गश्ती दल को देखकर तीनों भागने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गये.

मृतकों में महवल गांव निवासी शिवजी साहनी के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, बीरा राय के 22 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और वैद्यनाथ राय का दामाद हरदेव राय शामिल हैं. हरदेव पिछले कई वर्षों से महवल स्थित ससुराल में रह रहा था. इसमें एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का नंगा तार दौड़ानेवाले हीरालाल महतो और बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. बरुराज थाना क्षेत्र के ठिकहां निवासी सुगनु राय का महवल में खेत है. खेत में भिंडी की फसल लगी हुई है.

हीरालाल महतो ने फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली के तार का बाड़ लगा दिया था. शाम में बिजली का करेंट प्रवाहित कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम तीनों काम से लौटने के बाद ताड़ी दुकान में गये थे. पीने के दौरान पुलिस गश्ती दल वहां पहुंची. इसके बाद सभी भागने लगे. वहीं, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस गयी थी. किसी को खदेड़ने, साइकिल जब्त करने और जवान के जख्मी होने की बात गलत है.

Next Article

Exit mobile version