मुजफ्फरपुर हादसा : प्रत्येक मृतक के परिजनों को मिलेगा चार लाख रुपये मुआवजा : जिलाधिकारी

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने चार लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिवार को देने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 9:53 AM

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने चार लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिवार को देने की बात कही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात साढ़े 11 बजे ट्रक व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी दो को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और एसएसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और बच्चे शामिल हैं. मृतक की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड हुई है. मृतक धर्मवीर पासवान हथौड़ी थाने के सहिला बल्ली गांव का निवासी था. उसके 16 साल के पुत्र बिरजू उर्फ सूरज की भी हादसे में मौत हो गयी है. वहीं, जख्मी सोमी और पांच साल की पुतुल धर्मवीर की बेटियां हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1191562824880799744?ref_src=twsrc%5Etfw

हैदराबाद से परिवार संग गांव लौट रहा था धर्मवीर

गांव से उसके परिजन करीब दो बजे रात को एसकेएमसीएच पहुंचे. रामकुमार पासवान ने बताया कि धर्मवीर हैदराबाद में गाड़ी धोने का काम करता था. वह परिवार संग हैदराबाद में रहता था. पटना में ट्रेन से उतरने के बाद वह बस से बैरिया आया था. वहां से ऑटो से गांव आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. इधर, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों के लिए जांच की जा रही है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version