पंखे में फांसी लगा कर महिला ने की खुदकुशी

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में बुधवार को एक महिला ने घर में पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान भारत भूषण की पत्नी ईशा (30) के रूप में हुई. वे मूल रूप से साहेबगंज के केशव चौक के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह एक बिस्किट कंपनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 8:00 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में बुधवार को एक महिला ने घर में पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान भारत भूषण की पत्नी ईशा (30) के रूप में हुई. वे मूल रूप से साहेबगंज के केशव चौक के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह एक बिस्किट कंपनी में कार्यरत हैं. यहां किराये के मकान में रहते हैं. घटना के समय घर में कोई नहीं था. सूचना मिलने पर दारोगा बृज किशोर यादव व एहतेशाम आलम खां ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ कर पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया. पुलिस ने छानबीन के दौरान महिला का मोबाइल बरामद किया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने भारत भूषण का फर्द बयान दर्ज किया है. इसमें उन्होंने घटना के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराते हुए आत्महत्या करने की बात बतायी है. पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया.
थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि पति ने फर्द बयान में आत्महत्या करने की बात कही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दो बार हो चुका था फेशियल पारालाइसिस अटैक
भारत भूषण की ईशा से वर्ष 2007 में शादी हुई थी. इसके बाद ईशा ने दो बेटे यश व कृष को जन्म दिया. महिला को दो बार फेशियल पारालाइसिस अटैक हो चुका है. भारत भूषण ने बताया कि परिवार में सबकुछ सामान्य चल रहा था.
बुधवार की सुबह ईशा ने सुबह उठ कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार किया. करीब पौने नौ बजे भारत भूषण दोनों बेटों को लेकर स्कूल पहुंचाने चले गये. वहां से वे काम के सिलसिले में सदातपुर चले गये. वहां से लौटने के बाद उन्होंने भगवानपुर चौक पर कुछ लोगों से बातचीत की.
इसके बाद यहां से सुभाष नगर लौटने के दौरान कई बार पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. घर पहुंच कर दरवाजा भी काफी देर तक खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वे मकान मालिक को लेकर दरवाजा के पास पहुंचे. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखने पर उनकी पत्नी पंखा से झूलती हुई नजर आयी.

Next Article

Exit mobile version