आधे शहर की बिजली साढ़े सात घंटे रही बंद
मुजफ्फरपुर : मेडिकल ग्रिड में ठंड के सालाना मेंटेनेंस को लेकर करीब आधे शहर की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक करीब साढ़े सात घंटे गुल रही. जबकि, शट डाउन का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही था. इस कारण शहर के पूर्वी, पश्चिमी व उतरी इलाके में बिजली […]
मुजफ्फरपुर : मेडिकल ग्रिड में ठंड के सालाना मेंटेनेंस को लेकर करीब आधे शहर की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक करीब साढ़े सात घंटे गुल रही. जबकि, शट डाउन का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही था. इस कारण शहर के पूर्वी, पश्चिमी व उतरी इलाके में बिजली व पानी के संकट की स्थिति रही.
उपभोक्ता लगातार जेई, एई व पावर सब स्टेशन में फोन कर पूछ रहे थे कि बिजली कब आयेगी, लेकिन उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा था. शाम के करीब साढ़े बजे जब बिजली आयी, तो उपभोक्ताओं को राहत मिली. शटडाउन समय चार घंटे का था, लेकिन साढ़े सात घंटे बिजली गुल रही. मेंटेनेंस के लिए तीन 33 केवीए फीडर चंदवारा, एमआइटी व सीआरपीएफ की बिजली बंद की गयी थी.
एसकेएमसीएच व बोचहां फीडर की आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली : मेडिकल ग्रिड में सालाना विंटर मेंटेनेंस को लेकर गुरुवार को 33 केवीए एसकेएमसीएच व बोचहां फीडर की बिजली बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. इससे मेडिकल कॉलेज, पूरे जीरोमाइल, अहियापुर, दादर बोचहां, मीनापुर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
ग्रिड के अभियंता ने बताया कि सालाना मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद की जा रही है, ताकि पूरे विंटर सीजन में उपभोक्ता को बेहतर बिजली मिले.