जजुआर के युवक को औराई के रामपुर चौक पर मारी गोली
औराई : थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर पल्सर पर सवार एक अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें मनीष ठाकुर उर्फ लालू ठाकुर (27) पिता आशीष ठाकुर उर्फ बउआ ठाकुर जख्मी हो गये. वह कटरा थाना के जजुआर गांव के निवासी हैं. गोलीबारी के समय मौके पर मौजूद रामपुर निवासी मोनू ठाकुर के आठ […]
औराई : थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर पल्सर पर सवार एक अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें मनीष ठाकुर उर्फ लालू ठाकुर (27) पिता आशीष ठाकुर उर्फ बउआ ठाकुर जख्मी हो गये. वह कटरा थाना के जजुआर गांव के निवासी हैं.
गोलीबारी के समय मौके पर मौजूद रामपुर निवासी मोनू ठाकुर के आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को भी हाथ में गोली लग गयी. दोनों जख्मी को लोगों ने औराई पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जहां से देर रात अबोध बालक अभिषेक को छुट्टी दे दी गई. चिकित्सक डाॅ सोमजीत तिवारी ने बताया कि मनीष ठाकुर को कमर व गुप्तांग में गोली लगी है. वहीं, अभिषेक कुमार को हाथ में गोली लगी है. वही मनीष ठाकुर की बाइक पर सवार उसके साथी जजुआर निवासी टीपू उर्फ विक्रम पासवान मौके से भाग गया.
घटना से आक्रोशित लोग गोली मार कर भाग रहे अपराधी का दूर तक पीछा किया. मगर वह पकड़ में नहीं आया. घटना के बाद औराई पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. क्षेत्र में लगातार हो रही गोलीबारी व आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पांच माह पूर्व भी रामपुर चौक पर बाईक एजेंसी संचालक विपिन राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया था. उनके मौत का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पायी है.
घटना में एक बच्चा भी जख्मी, एक खोखा बरामद
थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. लोगों ने तीन फायरिंग की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारकर फरार होने वाले अपराधी की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के अनगोवा गांव निवासी उत्तम राय व राजा कुमार के रूप में हुई है. मामला शराब से जुड़े कारोबार का हो सकता है.