21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा आज, शाम 7.02 बजे तक स्नान व पूजा का मुहूर्त

मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को नदी तट पर श्रद्धालु डुबकी लगायेंगे. नदी के लकड़ीढाई, आश्रमघाट व सिकंदरपुर घाट पर श्रद्धा के साथ यहां स्नान के बाद नदी की पूजा करेंगे. स्नान व पूजा का मुहूर्त मंगलवार की शाम 7.02 बजे तक है. पूर्णिमा की तिथि का आरंभ सोमवार की शाम 6.02 बजे शुरू […]

मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को नदी तट पर श्रद्धालु डुबकी लगायेंगे. नदी के लकड़ीढाई, आश्रमघाट व सिकंदरपुर घाट पर श्रद्धा के साथ यहां स्नान के बाद नदी की पूजा करेंगे. स्नान व पूजा का मुहूर्त मंगलवार की शाम 7.02 बजे तक है. पूर्णिमा की तिथि का आरंभ सोमवार की शाम 6.02 बजे शुरू हो चुकी है. इस दौरान पूजा करना शुभ माना गया है.

पं. राधाकांत शास्त्री बताते हैं कि मंगलवार की शाम 6 से 7 बजे तक श्रीहरि विष्णु व महादेव की आराधना कर चंद्रमा को अर्घ देकर पूर्णिमा का व्रत पूरा करना चाहिए. मान्यता है कि पूर्णिमा का शैव और वैष्णव, दोनों ही संप्रदायों में बराबर महत्व है. इस दिन शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इसी दिन गुरुनानक देव का जन्म भी हुआ था. इसे गुरुपर्व के रूप में भी मनाया जाता है.
पं. प्रभात मिश्र व पं. विवेक मिश्र कहते हैं कि इस दिन नदियों में स्नान करने व दीप दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से ग्रहों की समस्या दूर होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है.
ऐसे करें स्नान व व्रत
सुबह में स्नान के पहले संकल्प लें
नियम और सात्विक तरीके से नदी या घर पर भी जलपात्र में गंगाजल डाल कर स्नान करें
स्नान करने के बाद साफ वस्त्र या सफेद वस्त्र धारण करें. सूर्य को अर्घ दें. फिर विष्णु मंत्र का मंत्र जप करें
मंत्र जाप के पश्चात अपनी क्षमता और आवश्यकतानुसार दान करें
इस दिन जल और फल ग्रहण कर दिनभर उपवास रख सकते हैं
रात्रि में चंद्रमा को अर्घ देकर भोजन करें
बूढ़ी गंडक नदी के घाटों की हुई सफाई
मुजफ्फरपुर. कॉर्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी किनारे के अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट, आश्रम घाट सहित अन्य घाटों की सफाई करायी गयी.
वहीं नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी कर उप नगर आयुक्त रणधीर लाल को मॉनीटरिंग अथॉरिटी बनाया है. सहायक अभियंता को खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. पहुंच पथ में लाइट सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
साथ ही सिटी मैनेजर व अंचल इंस्पेक्टर को सफाई के बाद सभी घाटों पर चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें