गोवा से तेल टैंकर से लाया 135 कार्टन विदेशी शराब , धंधेबाज फरार
उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के समीप छापेमारी करके तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के समीप छापेमारी करके तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में सोमवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी है. माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. टैंकर को कब्जे में लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया है. उसके तहखाने में रखे प्रीमियम ब्रांड के शराब के कार्टन को बाहर निकाला गया. जब्त शराब गोवा निर्मित है. उत्पाद टीम फरार शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.विदेशी शराब की खेप मंगायी
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर में विदेशी शराब की खेप मंगायी गयी है. उसको अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर मनोज कुमार व जमादार सोनी महिवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके छापेमारी के लिए निकली. जाफरपुर पहुंचने के बाद टीम को कच्ची सड़क पर ट्रक जाने का निशान मिला. इसके सहारे टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तेल टैंकर से शराब अनलोड किया जा रहा है. गाड़ी की लाइट देखकर माफिया खेत के रास्ते मौके से फरार हो गया. इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गोवा से इंडियन ऑयल के बीआर 01 जीडी 4112 नंबर के इंडियन ऑयल के तेल टैंकर में तहखाना में छिपाकर गोवा से शराब की खेप लायी गयी थी. तेल टैंकर को अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान टीम पहुंच गयी. गाड़ी की लाइट देखकर माफिया मौके से फरार हो गया.नये साल के जश्न को लेकर मंगवायी जा रही शराब की खेप
नये साल के जश्न को लेकर माफिया शराब की खेप मंगवा रहे हैं. उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम ने पिछले 15 दिनों में शराब की 10 बड़ी खेप पकड़ी है. शराब की खेप पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड व गोवा से मंगवायी गयी थी. हालांकि, शराब की खेप तो पकड़ी जाती है, लेकिन लोकल धंधेबाज चिह्नित नहीं हो पा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है