प्रतिनिधि, मनियारीउत्तरप्रदेश से मछली वाले थर्मोकोल के डिब्बे में छिपाकर लायी जा रही शराब की खेप सकरा और समस्तीपुर जाने की सूचना पर दलबल के साथ थानेदार एनएच-28 पर टोल प्लाजा के समीप वाहन चेक करने लगी़ इसी बीच सोमवार की देर शाम शराब लदा वाहन पहुंचा़ पुलिस को देखते ही पिकअप में सवार चालक कूदकर भागने का प्रयास किया़ यह देख पहले से अलर्ट पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. शराब होने की आशंका पर पिकअप को जब्त कर थाना लायी गयी. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पहचान उतर प्रदेश के प्रयागराज जिला के धूरपुर थाना क्षेत्र के नयी बाजार करमा निवासी फैजान और ड्राइवर ने अपनी पहचान प्रतापगढ़ जिला के बाघ राय थाना क्षेत्र के मुरलिकापुरा महमदपुर भाव निवासी रमेश कुमार बताया है. पुलिस ने वाहन से 135 कार्टन शराब बरामद की, जो 1181 लीटर है. जब्त शराब को वाहन पर मछली वाले थर्मोकोल के डिब्बा में शराब कार्टून को छिपाकर रखा गया था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह लोड शराब सकरा और समस्तीपुर पहुंचाने जा रहा था. पुलिस ने हिरासत में आये चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्कर का पता चल सके. थानेदार उमाकांत सिंह ने शराब की बड़ी खेफ पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है़ वहीं इस मामले में मद्यनिषेद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जायेगा.
Advertisement
यूपी से थर्मोकोल के डिब्बे में छुपाकर लायी जा रही 135 कार्टन शराब जब्त
उत्तरप्रदेश से मछली वाले थर्मोकोल के डिब्बे में छिपाकर लायी जा रही शराब की खेप सकरा और समस्तीपुर जाने की सूचना पर दलबल के साथ थानेदार एनएच-28 पर टोल प्लाजा के समीप वाहन चेक करने लगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement