13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ शातिर चंदन समेत चार लुटेरे पकड़े गये

मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी चंदन भगत समेत चार हाइवे लुटेरा को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान कृष्णा टोली निवासी चंदन भगत, शिवहर जिला के तरियानी थाना के लोहसरूका निवासी दरेश कुमार उर्फ मिरचाई, अहियापुर के मुरादपुरदुल्ला निवासी अर्जुन कुमार व चकगाजी निवासी सूरज कुमार शामिल के रूप में की गयी […]

मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी चंदन भगत समेत चार हाइवे लुटेरा को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान कृष्णा टोली निवासी चंदन भगत, शिवहर जिला के तरियानी थाना के लोहसरूका निवासी दरेश कुमार उर्फ मिरचाई, अहियापुर के मुरादपुरदुल्ला निवासी अर्जुन कुमार व चकगाजी निवासी सूरज कुमार शामिल के रूप में की गयी है. इनके पास से तीन देशी कट्टा, चार कारतूस व चार मोबाइल बरामद हुआ है.

चंदन भगत के खिलाफ ब्रह्मपुरा व सदर थाने में लूट, छिनतई, आर्म्सएक्ट व रंगदारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इनमें से पांच केस में वह चार्जशीटेड है. वहीं दरेश उर्फ मिरचाई लाल के खिलाफ शिवहर के मधुबन थाने में शराब तस्करी व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है. चंदन भगत शातिर अपराधी पवन भगत का भाई है. उस पर स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद के अपहरण सहित कई मामले दर्ज है.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जिले में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार अभियान चला रही है. बीती रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से कृष्णा टोली से कई मामले में फरार शातिर अपराधी चंदन भगत को पकड़ा गया. उसके पास से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पुल के पास तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें