रेवा रोड में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सरैया : थाना क्षेत्र के एनएच 722 रेवा रोड में रघुनाथपुर गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से जख्मी बखरा निवासी देवेंद्र महतो के पुत्र सुनील महतो की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई. दुर्घटना के जख्मी उसका भाई अशोक इलाजरत है. सुनील का शव पोस्टमार्टम से आने […]
सरैया : थाना क्षेत्र के एनएच 722 रेवा रोड में रघुनाथपुर गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से जख्मी बखरा निवासी देवेंद्र महतो के पुत्र सुनील महतो की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई.
दुर्घटना के जख्मी उसका भाई अशोक इलाजरत है. सुनील का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद अक्रोशित परिजनों ने शव को बखरा में सड़क पर रखकर एनएच 722 रेवा रोड को जाम कर दिया. परिजन आपदा कोष से चार लाख के मुआवजे का चेक नहीं मिलने तक सड़क जाम नहीं हटाने की मांग पर अड़े थे.
सूचना मिलने पर सीओ के के द्विवेदी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक की पत्नी को चार लाख का चेक दिया. मुखिया पति प्रमोद सिंह ने तीन हजार दिया. उसके बाद सड़क जाम हटा.
मालूम हो कि शनिवार की रात्रि बखरा निवासी देवेंद्र महतो के पुत्र सुनील महतो व अशोक महतो मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे. एएसआई ललन झा के अनुसार मामले में अज्ञात वाहन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.