हादसों में तीन की मौत, सड़क जाम
पारू : पारू थाना के मलाही मोड़ के समीप एसएच 74 मुख्य सड़क पर बाइक को बचाने के चक्कर में एक टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान फुलाढ गांव निवासी दसई राम के 35 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी […]
पारू : पारू थाना के मलाही मोड़ के समीप एसएच 74 मुख्य सड़क पर बाइक को बचाने के चक्कर में एक टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान फुलाढ गांव निवासी दसई राम के 35 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मलाही मोड़ के समीप एसएच 74 मुख्य सड़क को मुआवजा को लेकर सुबह आठ बजे से जाम कर दिया.
घटना व जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फैसल अंसारी व एएसआइ रामचंद्र पंडित दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में करना चाहा मगर लोगों के आक्रोश को देख शव को कब्जे में नहीं कर सका. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने पारिवारिक योजना की राशि 20 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया. तब जाकर दस बजे दिन में जाम को दो घंटे बाद जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल भेज दिया.
जानकारी हो कि बबलू टेंपो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर मजदूरी करने जा रहा था. तभी मलाही मोड़ के समीप हादसा हो गया.
बबलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.