एलएस कॉलेज में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के बॉटनी विभाग में दूसरे की जगह प्रायोगिक परीक्षा की काॅपी लिख रहा युवक गुरुवार को पकड़ा गया. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद विभाग के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया. उस पर 100 रुपये में कॉपी बेचने का आरोप है. पुलिस ने परीक्षार्थी का एडमिट […]
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के बॉटनी विभाग में दूसरे की जगह प्रायोगिक परीक्षा की काॅपी लिख रहा युवक गुरुवार को पकड़ा गया. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद विभाग के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया. उस पर 100 रुपये में कॉपी बेचने का आरोप है. पुलिस ने परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड व उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली है.
स्नातक पार्ट टू (2017-20) की प्रायोगिक परीक्षा 18 नवंबर से चल रही है. गुरुवार को बॉटनी विभाग में एक युवक कॉपी खरीद कर लिख रहा था. सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. पकड़ा गया युवक काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर निवासी तबरेज आलम है.
तबरेज ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य की जगह पर वह प्रायोगिक परीक्षा की कॉपी लिख रहा था. उसने विभाग के कर्मचारी गायघाट धबौली निवासी सच्चिदानंद लाल से 100 रुपये में कॉपी खरीदने की बात स्वीकार की. पुलिस ने सच्चिदानंद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
प्राचार्य डॉ ओपी राय ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रा की जगह पर कॉपी लिख रहे युवक को पकड़ा गया है. प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ गौरव पांडेय के सामने जब कॉपी जमा हुई, तो उन्होंने पकड़ लिया. क्योंकि उसके स्तर से कॉपी जारी नहीं हुई थी. वहीं, युवक कॉपी जमा करा रहा था, जबकि उस पर छात्रा का नाम था. प्राचार्य ने कहा कि विभागाध्यक्ष ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना पुलिस के साथ ही उन्हें भी दी.