आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने वालों के लिए स्पेशल वार्ड

उप सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण मुजफ्फरपुर : जिले के अस्पतालों में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को क्या सुविधा दी जा रही है, इसका निरीक्षण शुक्रवार को आयुष्मान भारत के उपसचिव डॉ प्रवीण एन गेदन व डॉ अमिताभ कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 2:20 AM

उप सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : जिले के अस्पतालों में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को क्या सुविधा दी जा रही है, इसका निरीक्षण शुक्रवार को आयुष्मान भारत के उपसचिव डॉ प्रवीण एन गेदन व डॉ अमिताभ कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने किया. टीम सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंची.
वहां सिविल सर्जन से मिलकर योजना के तहत अभी तक कितने मरीजों ने लाभ लिया, मरीजों का क्या इलाज किया गया और कितने पैसे मरीजों के कार्ड से काटे गये, यह जानकारी ली. इसके बाद टीम एसकेएमसीएच पहुंची. वहां योजना के तहत इलाज करा रहे मरीजों से मिलकर जानकारी ली. प्रवीण एन गेदन ने मरीजों से पूछा कि अस्पताल की ओर से उन्हें क्या सुविधा दी जा रही है. हालांकि मरीजों ने एसकेएमसीएच द्वारा दी जा रही सुविधा पर संतुष्टि जतायी.
टीम ने प्रभारी अधीक्षक डॉ आइडी सिंह से कहा कि वे मरीजों के लिए अलग से एक मॉडर्न वार्ड बनाएं, जहां मरीजों को सभी सुविधा मिले. इसके बाद टीम जूरन छपरा स्थित अशोका हॉस्पिटल गयी. वहां अभी तक जिन मरीजों का इलाज किया, उसका रजिस्ट्रर देखा और कितनी फीस ली गयी, इसकी जानकारी ली. देर शाम टीम मुशहरी पीएचसी को देखने पहुंची. टीम ने सिविल सर्जन को कहा कि मरीज को बेहतर सुविधा पर ध्यान दें, ताकि मरीज इस योजना का लाभ ले सके.

Next Article

Exit mobile version