कमरे में रखें पौधे लगे गमले, मिलेगी शुद्ध हवा

मुजफ्फरपुर : शहर की हवा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 रिकॉर्ड किया गया. ऐसी स्थिति काफी खतरनाक मानी जाती है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गयी है. केंद्रीय प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 2:21 AM

मुजफ्फरपुर : शहर की हवा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 रिकॉर्ड किया गया. ऐसी स्थिति काफी खतरनाक मानी जाती है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार इस सप्ताह शहर दो बार देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में आ चुका है. कभी एक्यूआई घटता है तो भी देश प्रदूषित टॉप फाइव शहरों में मुजफ्फरपुर बना रहता है. ऐसी स्थिति से निबटने का एकमात्र विकल्प पेड़-पौधे के बीच रहना है, जिससे फेफड़ों काे शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

हम घर पर भी कुछ पौधे लगाकर प्रदूषण को कुछ हद तक नियंत्रित कर सकते हैं. शहर में भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपने घर में पौधा लगाया है. उनका मानना है कि इससे घर की हवा शुद्ध होती है.

Next Article

Exit mobile version