बाजार समिति में आया सिर्फ एक ट्रक प्याज, बढ़ सकती है कीमत

मुजफ्फरपुर : कीमतों के मामले में सेब को मात दे रहा प्याज का दाम अभी और बढ़ सकता है. बाजार समिति में प्याज का आवक काफी कम हो गया. बुधवार को सिर्फ एक ट्रक बाजार में आया, जबकि सामान्य तौर समिति में चार से पांच ट्रक प्याज खपत है. इधर, प्याज की आवक कम होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 2:39 AM

मुजफ्फरपुर : कीमतों के मामले में सेब को मात दे रहा प्याज का दाम अभी और बढ़ सकता है. बाजार समिति में प्याज का आवक काफी कम हो गया. बुधवार को सिर्फ एक ट्रक बाजार में आया, जबकि सामान्य तौर समिति में चार से पांच ट्रक प्याज खपत है. इधर, प्याज की आवक कम होने से कालाबाजारी के आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बाजार समिति के सभी 32 प्याज व आलू कारोबारी के स्टॉक की जांच की गयी है.

कारोबारियों से पिछले तीन दिनों में प्याज की आवक व बिक्री की रिपोर्ट ली गयी है. दरअसल केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत पर अकुंश लगाने के लिए प्याज का स्टॉक करने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में बुधवार को एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार के निर्देश पर जांच की गयी. रिटेल बाजार में प्याज 78-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बाजार में प्याज की कम आवक को देखते दाम उछाल आने की संभावना है.
एक सप्ताह में प्याज का दाम होगा कम
व्यापारियों की मानें तो प्याज की नयी फसल दिसंबर प्रथम सप्ताह में बाजार में आ जायेगी. नयी फसल आने के बाद प्याज के दाम कम होने की आसार हैं.
बाजार समिति में आलू प्याज के थोक कारोबार करने वाले विजय चौधरी ने बताया कि नासिक व अन्य प्रदेशों से आने वाले प्याज की आवक बारिश की वजह से बहुत कम हो गया है. बुधवार को नासिक से सिर्फ एक ट्रक प्याज आया, जबकि प्रतिदिन जिले में चार से पांच ट्रक प्याज का खपत है.
व्यापारियों ने बताया लगातार हो रही बारिश से प्याज को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए प्याज का दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. अमूनन प्याज की साल में तीन फसल बाजार में आती है. नासिक व मध्य प्रदेश से एक फसल नवंबर, दूसरी जनवरी में और तीसरी फसल मार्च में आती है.

Next Article

Exit mobile version