आज गन्नीपुर की छह घंटे गुल रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत शहर में जर्जर तार को केबलिंग करने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चार से आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसको लेकर शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर मेंटेनेंस हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 2:39 AM

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत शहर में जर्जर तार को केबलिंग करने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चार से आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसको लेकर शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर मेंटेनेंस हो रहा है़

आज यहां बंद रहेगी बिजली

एलटी लाइन के केबलिंग को लेकर 11 केवीए गन्नीपुर फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण दामुचक, गन्नीपुर, मिश्रा टोला, लॉ कॉलेज व आस-पास के इलाके में बिजली बाधित रहेगी. वहीं सहाय कैंपस छाता चौक ट्रांसफॉर्मर भी मेंटेनेंस को बंद रहेगा.

टाउन वन फीडर की बिजली डीटीआर, केबलिंग के काम को लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण भिखनपुरा, सुस्ता, अतरदह, रामदयालु, माधोपुर, हसनचक बंगरा, दिघरा आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.एमआइटी क्षेत्र के अंतर्गत दाउदपुर कोठी व एमदास गली में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version