शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगेंगे 5.18 लाख पौधे
मुजफ्फरपुर : जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्या जल प्रदूषण, भू जलस्तर में कमी व वायु प्रदूषण जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिएजल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में 5.18 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य […]
मुजफ्फरपुर : जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्या जल प्रदूषण, भू जलस्तर में कमी व वायु प्रदूषण जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिएजल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में 5.18 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पौधारोपण का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होगा. पौधारोपण सरकारी कार्यालयों, संस्थानों के परिसरों, ग्रामीण सड़कों व पीडब्लूडी सड़कों के किनारे किया जायेगा. जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत वर्षा जल संचयन संरचना, तलाब, आहर, पईन का जीणोद्धार, सोख्ता निर्माण आदि से संबंधित योजनाएं लायी गयी हैं. जल संरक्षण व पौधारोपण के अधिकांश कार्य मनरेगा के अंतर्गत किये जायेंगे.
योजनाएं ग्रामीण विकास विभाग की 557, भवन निर्माण विभाग की 145, नगर विकास की 30, ऊर्जा विभाग की 2, लघु जल संसाधन की 31, पशु एवं मत्स्य विभाग की 40, पीएचईडी की 21, कृषि विभाग की 14 और वन विभाग की ओर से 1 योजना शमिल किया गया है.