सड़क हादसे में शहर के स्कूल संचालक व उनकी बहन की मौत

मुजफ्फरपुर/बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाने के माइल पेट्रोल पंप के समीप स्कूल बस व मारुति वैन की टक्कर में भाई-बहन की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मृतक मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं. सभी लोग बिदुपुर के चेचर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस मुजफ्फरपुर लौट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 2:41 AM

मुजफ्फरपुर/बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाने के माइल पेट्रोल पंप के समीप स्कूल बस व मारुति वैन की टक्कर में भाई-बहन की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मृतक मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं. सभी लोग बिदुपुर के चेचर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.

माइल पेट्रोल पंप के समीप एक निजी स्कूल बस से वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बस पर सवार बच्चे बाल-बाल बच गये. वहीं मारुति वैन चला रहे मुजफ्फरपुर के लेनिन चौक के रहनेवाले तरुण कुमार व उनकी बहन मंजू देवी की मौत हो गयी. तरुण सादपुरा स्थित संत पीटर्स मॉडल स्कूल का संचालन करते थे. वह अपने स्कूल के वैन से वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.
इस घटना में तरुण की पत्नी शिल्पी देवी, हाजीपुर औद्योगिक थाने के रामपुर नौसहन के अभिमन्यु साह की पत्नी उषा देवी, सत्येंद्र कुमार साह की पत्नी सुनिता देवी, मुजफ्फरपुर रामदयालु के मुनटुन साह की पत्नी बबिता देवी, उनकी पुत्री सिमरन कुमारी और मुजफ्फरपुर के ढोली सकरा निवासी चंद्रमोहन के पुत्र चित्रमोहन समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में परिजनों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया. जानकारी के अनुसार बिदुपुर के चेचर में बीते गुरुवार को तरुण की भांजी की शादी थी.
सभी शादीसमारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार की शाम वापस अपने घर लौट रहे थे. माइल पेट्रोल पंप के समीप मारुति वैन व बिदुपुर की ओर जा रही बस की टक्कर हो गयी. हादसे के बाद बस में सवार बच्चे डरे चीखने-चिल्लाने लगे. मौके पर जुटे लोगों ने सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. वहीं मारुति वैन चला रहे तरुण और उसकी बहन की मौत मौके पर ही हो गयी.
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. हादसे की वजह से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हादसे की सूचनापर कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआइ बालकेश्वर राम, एएसआइ शैलेंद्र कुमार, जय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर आवागमन चालू कराया.

Next Article

Exit mobile version