कनकैथी में पेड़ों की जड़ों को भी कूड़े से भर रहा नगर निगम
भागलपुर : बरसात में नदी के रूप में दिखनेवाली महमोदा नदी के पास है कनकैथी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड है. इस गांव में पांच सौ से अधिक घर हैं, जहां बसे लोग डंपिंग ग्राउंड की सड़ांध से आजिज हैं. हजारों पेड़ों के बीच स्थित इस डंपिंग ग्राउंड में कई पेड़ की जड़ों पर भी नगर निगम […]
भागलपुर : बरसात में नदी के रूप में दिखनेवाली महमोदा नदी के पास है कनकैथी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड है. इस गांव में पांच सौ से अधिक घर हैं, जहां बसे लोग डंपिंग ग्राउंड की सड़ांध से आजिज हैं. हजारों पेड़ों के बीच स्थित इस डंपिंग ग्राउंड में कई पेड़ की जड़ों पर भी नगर निगम कूड़े गिरा रहा है. समय दूर नहीं, जब चंपानाला और जेल रोड की तरह यहां भी कई पेड़ पहले मुरझाकर सूख जायेंगे. दूसरी ओर जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यावरण को किसी भी तरह से प्रदूषित करनेवाले कारकों को हर हाल में रोकने का निर्देश मुख्यालय स्तर पर जारी हो रहा है.
जिला प्रशासन ने यहां 10 एकड़ जमीन कूड़ा डंपिंग करने के लिए नगर निगम को दी है. अभी तक कूड़े की रिसाइकलिंग योजना की शुरुआत भी नहीं की जा सकी है.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कहा-एक महीने में सड़क का निर्माण करें : कनकैथी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का शनिवार को डीएम प्रणव कुमार ने निरीक्षण किया और नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी को एक माह में मुख्य सड़क से ग्राउंड तक सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. डीएम ने ग्राउंड में जाकर देखा कि क्या परेशानियां हैं. वहां कजरैली के कुछ लोगों ने यह कहते हुए कूड़ा डंप करने का विरोध दर्ज कराया कि यह उनकी जमीन है. जिलाधिकारी ने उनसे जमीन के कागजात दिखाने को कहा. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ व नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे.