कहलगांव व पीरपैंती के बीच जमीन चिह्नित कर बसाये जायेंगे रानी दियारा के लोग : जिलाधिकारी

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि रानी दियारा के साथ-साथ टपुआ दियारा में भी गंगा का जलस्तर घटने से कटाव हो रहा है. उन्हें बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है. कहलगांव व पीरपैंती के बीच जमीन चिह्नित की जा रही है. दोनों दियारे से विस्थापित लोगों को बसाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 2:56 AM

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि रानी दियारा के साथ-साथ टपुआ दियारा में भी गंगा का जलस्तर घटने से कटाव हो रहा है. उन्हें बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है. कहलगांव व पीरपैंती के बीच जमीन चिह्नित की जा रही है. दोनों दियारे से विस्थापित लोगों को बसाया जायेगा. रानी दियारा पर गंगा के कटाव से आफत आगयी है.

अब तक तकरीबन 300 घर गंगा में समा चुके हैं. हर दिन एक कट्ठा जमीन कट रही है. तीन स्कूलों में एक बह चुका है, दूसरा स्कूल आधा बहा है और तीसरे में दरार पड़ चुकी है. मां काली व बजरंग बली के मंदिर गंगा में समा चुके हैं. लोग खुद के घर तोड़ कर रोज भाग रहे हैं. प्रभात खबर ने इस विपदा पर शनिवार को प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया.

Next Article

Exit mobile version