पत्नी व बेटे को बंधक बना गोपालपुर के चौकीदार को मारी दो गोली, गंभीर

भागलपुर : पत्नी और बेटे को बंधक बना कर गोपालपुर थाने के चौकीदार रमेश कुमार को अपराधियों ने पहले बुलवाया. जब चौकीदार गोसाईंगांव के सतनगर पीपल पेड़ के पहुंचे, तो अपराधियों ने उनकी पीठ पर दो गोली मार कर फरार हो गये. आनन-फानन में उन्हें उठा कर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर लाया. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 2:56 AM

भागलपुर : पत्नी और बेटे को बंधक बना कर गोपालपुर थाने के चौकीदार रमेश कुमार को अपराधियों ने पहले बुलवाया. जब चौकीदार गोसाईंगांव के सतनगर पीपल पेड़ के पहुंचे, तो अपराधियों ने उनकी पीठ पर दो गोली मार कर फरार हो गये. आनन-फानन में उन्हें उठा कर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर लाया. यहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. घटना शनिवार रात नौ बजे की है, जबकि उन्हें देर रात करीब एक बजे पटना ले जाया गया.

चौकीदार रमेश कुमार के पुत्र आलोक ने बताया कि वह और उसकी मां सुनीता देवी सतसंग सुन कर घर आ रहे थे. जब वह गोसाईंगांव सतनगर पीपल पेड़ के पास पहुंचे, तो गांव के ही दो लोग (जिनका नाम पुलिस को बताया है) के अलावा दो अज्ञात लोगों ने दोनों मां-बेटे को पकड़ लिया. आलोक ने बताया कि अपराधियों ने जबरन पिता रमेश कुमार को फोन कर बुलाने को कहा.
फिर पिता को जानकारी दी, तो वे कुछ देर बाद पहुंचे. उनके पहुंचते ही पीपल पेड़ के पास ही अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. एक गोली पीठ पर और दूसरी कंधे से नीचे लगी. जेएलएनएमसीएच में गोली निकाली नहीं गयी थी. आलोक ने बताया कि पहले से वे लोग बोलते थे कि गोली मार देंगे. उनके पिता ननिहाल में बसे हैं. वहां कोई नहीं चाहते कि वे लोग वहां रहे. जमीन कब्जा करना चाहते हैं. इस कारण दुश्मनी चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version