निगम में समर्थकों संग अनशन पर बैठे नंदू बाबू, मंत्री पर िनशाना
मुजफ्फरपुर : सफाई, प्रदूषण जैसी जन समस्याओं के प्रति नगर निगम प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नंद कुमार प्रसाद साह अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में अनशन पर बैठे. उनके समर्थकों ने सभी समस्याओं के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने […]
मुजफ्फरपुर : सफाई, प्रदूषण जैसी जन समस्याओं के प्रति नगर निगम प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नंद कुमार प्रसाद साह अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में अनशन पर बैठे. उनके समर्थकों ने सभी समस्याओं के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने नंद कुमार प्रसाद को नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता भी दिया. अनशन पर बैठे नंदू बाबू ने कहा कि जन कल्याण योजना के क्रियान्वयन में निगम प्रशासन पूरी तरह उदासीन है.
मैं सशक्त स्थायी समिति का सदस्य हूं, लेकिन दुखी मन से कहता हूं कि समिति जो प्रस्ताव पारित करती है उसका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा. पेयजल समस्या विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हुआ. शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जो टीपर खरीदा गया वह जंग खा रहा है. समिति ने कूड़ा उठाव उपकरण खरीद का प्रस्ताव पारित किया, लेकिन खरीद नहीं हुई.
समरसेबल व पाइपलाइन बिछाने में भारी घोटाला हुआ. यहां तक कि बिना समरसेबल लगे उसका भुगतान हो गया. पार्षद अर्चना पंडित की लिखित शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. कबीर अंत्योष्टि योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. स्मार्ट सिटी योजना में राशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य की प्रगति शून्य है. अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन अनशन ही विकल्प होगा. सभा की अध्यक्षता पार्षद गीता देवी ने किया.
अनशन में पार्षद राकेश कुमार, अभिमन्यु चौहान, अजय ओझा, पार्षद प्रतिनिधि जीवेश कुमार, संतोष साहेब, रामसूरत भारती, मुन्ना शाही, धीरज कुमार, विकास गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राजीव लोचन कुमार, अशोक कुमार वर्मा, ज्योति चौधरी, रत्नेश गुप्ता, मनोज सिन्हा, निकटतम संघ के सुधीर ठाकुर, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, प्रो सुरेश प्रसाद गुप्त, टुटुन, नासिर हुसैन, भारतेंदू कुमार, उपेंद्र विद्रोही, रामू पंडित सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे.