मुजफ्फरपुर : रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने मुजफ्फरपुर रेल जिला के सभी नौ जिलों में हुए अपराध की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि ठंड में ट्रेनों में अपराध की वारदात बढ़ने की आशंका रहती है.
ऐसे में पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती दल में जो सुरक्षाकर्मी शामिल रहते हैं, उन्हें चौकस रहने का निर्देश एसपी ने दिया है. एसपी ने थानेदार को खुद रात्रि में ट्रेनों व जंक्शन पर गश्ती करने का निर्देश दिया है. मीटिंग के दौरान डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.