जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा पर प्राथमिकी दर्ज

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर में छह दिसंबर को झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) समर्थक राजू बेसरा के पास से नगद 90 हजार रुपये जब्त मामले में घाटशिला से झापीपा प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा और कीताडीह निवासी राजू बेसरा के खिलाफ प्राथमिकी हुई है. एसएसटी के दंडाधिकारी पल्लव सुमन के बयान पर गालूडीह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 5:41 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर में छह दिसंबर को झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) समर्थक राजू बेसरा के पास से नगद 90 हजार रुपये जब्त मामले में घाटशिला से झापीपा प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा और कीताडीह निवासी राजू बेसरा के खिलाफ प्राथमिकी हुई है.

एसएसटी के दंडाधिकारी पल्लव सुमन के बयान पर गालूडीह थाना में कांड संख्या 30/19, भादवि की धारा 174 इ, 188 और 123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत प्राथमिकी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कार्यकर्ताओं के नाश्ते के लिए पैसे ले जा रहा था : बेसरा
घाटशिला विस के जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि छह दिसंबर को कार्यकर्ता के नाश्ता खर्च का पैसा ले जाया जा रहा था. अपने एकांउट से निकाल कर पैसा दिया था. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को 28 लाख खर्च की अनुमति है. इसके लिए एकाउंट खोला गया है. उक्त एकाउंट से निकासी और जमा होता है.
उसी एकाउंट से पैसा निकासी कर कार्यकर्ता के लिए नाश्ता खर्च के लिए भेजा गया था, जिसे जब्त कर लिया गया. अपने एकाउंट का हिसाब पुलिस-प्रशासन को दिया है. एक नंबर का पैसा है. ब्लैक मनी नहीं है. निकासी का पूरा ब्योरा देने के बावजूद एक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version