मनियारी में आभूषण व्यवसायी के पीछे लगे बाइक लुटेरे, ज्वेलरी समझ लूट लिया प्याज
मनियारी : पूरे देश में प्याज की किल्लत के बीच मनियारी में प्याज लूटने की खबर से सभी हैरान है. दरअसल, मनियारी बाजार में अपनी दुकान बंद कर पास के हाट से प्याज खरीद लौट रहे व्यवसायी के पीछे बाइक सवार लुटेरे लग गये. तकरीबन 100 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक […]
मनियारी : पूरे देश में प्याज की किल्लत के बीच मनियारी में प्याज लूटने की खबर से सभी हैरान है. दरअसल, मनियारी बाजार में अपनी दुकान बंद कर पास के हाट से प्याज खरीद लौट रहे व्यवसायी के पीछे बाइक सवार लुटेरे लग गये. तकरीबन 100 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर घेर लिया. पिस्टल सटा बाइक में टंगे झोले छीन लिये. झोले में बाजार से खरीदी गयी सब्जी थी. इसमें 600 रुपये का प्याज था.
घटना महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर हुई. मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा पेट्रोल पंप से 100 मीटर उतरी दिशा में सोमवार की रात आभूषण व्यवसायी दुकान स्थित हाट से सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे. इसी बीच पेट्रोल पंप से ओवरटेक कर अपाची सवार अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को घेर पिस्टल सटाते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक में टंगे झोले को लूट लिया. उसके बाद हुस्सेपुर की ओर भाग निकले. व्यवसायी के झोले में मंडी से खरीदा हुआ प्याज व सब्जी थी.
व्यवसायी गोविंद कुमार साह ने बताया कि वे प्याज समेत अन्य सब्जी हाट से खरीदकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी ने बताया कि 600 रुपये का प्याज खरीदा था. सूचना पर पहुंचे एसआई एके तिवारी ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की. थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
