पैक्स चुनाव में 57 प्रतिशत वोटिंग

मुजफ्फरपुर : पहले चरण केे पैक्स चुनाव में औसत 57 प्रतिशत वोटिंग हुई. सकरा, मुरौल, मुशहरी व बंदरा प्रखंड के 126 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए 185 व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के विभिन्न पदों के लिये 665 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुरौल प्रखंड के विशुनपुर श्रीराम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 3:26 AM

मुजफ्फरपुर : पहले चरण केे पैक्स चुनाव में औसत 57 प्रतिशत वोटिंग हुई. सकरा, मुरौल, मुशहरी व बंदरा प्रखंड के 126 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए 185 व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के विभिन्न पदों के लिये 665 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुरौल प्रखंड के विशुनपुर श्रीराम के दो बूथ पर दर्जनों असामाजिक तत्वों ने बूथ लूट लिये. बैलेट बॉक्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चुनाव करा रहे कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. बैलेट को बॉक्स से निकाल कर फेंक दिया गया.

मौके से दो आरोपितों को हिरासत में लिया
गया है. हालांकि, अन्य बूथों पर चुनाव शांतिपूर्ण रहा. सबसे अधिक मतदान बंदरा प्रखंड में हुआ. यहां मतदान का प्रतिशत 64.97 रहा. जबकि, सबसे कम मतदान का प्रतिशत मुशहरी में रहा. यहां 53 प्रतिशत वोटिंग हुई. वही सकरा में 23 में 18 पैक्सों में 53.07 ,मुशहरी प्रखंड के 25 में 21 पैक्स में 53 व मुरौल के सात में छह पैक्सों में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ.डीसीओ ललन कुमार शर्मा पूरे दिन सभी प्रखंडों में चल रहे वोटिंग का जायजा लेते रहे.धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में मुशहरी प्रखंड का स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version