मुजफ्फरपुर : बदमाशों ने ज्वेलरी समझ लूट लिया प्याज

मनियारी (मुजफ्फरपुर) : पूरे देश में प्याज की किल्लत के बीच मनियारी में प्याज लूटने की खबर से सभी हैरान है. दरअसल, मनियारी बाजार में अपनी दुकान बंद कर पास के हाट सेप्याज खरीद लौट रहे व्यवसायी के पीछे बाइक सवार लुटेरे लग गये. तकरीबन 100 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 9:36 AM

मनियारी (मुजफ्फरपुर) : पूरे देश में प्याज की किल्लत के बीच मनियारी में प्याज लूटने की खबर से सभी हैरान है. दरअसल, मनियारी बाजार में अपनी दुकान बंद कर पास के हाट सेप्याज खरीद लौट रहे व्यवसायी के पीछे बाइक सवार लुटेरे लग गये. तकरीबन 100 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर घेर लिया. पिस्टल सटा बाइक में टंगे झोले छीन लिये. झोले में बाजार से खरीदी गयी सब्जी थी. इसमें 600 रुपये का प्याज था. घटना महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर हुई.

Next Article

Exit mobile version